गर्भ संस्कार

Project Head: – Deepika Jain (Ballary) – 7338582195

क्या बच्चों को जन्म देना, अच्छा खिलाने-पिलाने, घुमाने, महंगे- महंगे कपड़े, खिलौने, मोबाइल, बड़ी-बड़ी डिग्रियां दिलाने से मां-बाप के कर्तव्य पूरे हो जाते हैं ❓❓
नहीं बिल्कुल नहीं !!! 🙅🏻‍♂

          🤰 गर्भ संस्कार 🤰

यह सब तो बहुत बाद में आता है, बच्चों को सबसे पहले संस्कारित किया जाना चाहिए इस के लिए गर्भावस्था से ही प्रयास करना चाहिए यहीं से मां बाप के असल कर्तव्य शुरू हो जाते हैं क्योंकि गर्भावस्था जीव पर मां के विचार आदि का बहुत प्रभाव पड़ता है।

मां की भूमिका एक बच्चें की ज़िंदगी मे सब से अधिक महत्वपूर्ण होता है। मां बनने से पहले ही मां बनने का एहसास जगाना पड़ता है। 🤱🏻
Pre-Pregnancy, During Pregnancy and Post Pregnancy गर्भ का कैसे ध्यान रखे।

माँ बाप के कर्तव्य (Parenting)

Leave a Comment

Shopping Cart