Project Head: – Lokesh Parakh (Mumbai) – 9930420249
सम्यक ज्ञान,सम्यक दर्शन,सम्यक चरित्र एवं सम्यक तप को पाने के लिए 👇🏻👇🏻
🛕 श्रावकपना🛕
एक कदम जिनशासन की ओर
बारह व्रत क्यों जरूरी?
जैन कुल में जन्म लेने मात्र से व्यक्ति नाम को जैन भले बन जाये, सच्चा जैन कैसे बना जाता है, इस प्रश्न पर हम विचार करते हैं।
जिनशासन में साधु-साध्वी, श्रावक और श्राविका रूप चार तीर्थ हैं। जैसे जब कोई 5 महाव्रत ग्रहण करके दीक्षा लेता है तब वो साधु या साध्वी बन जाता है और जिनशासन से जुड़ जाता है उसी प्रकार जब कोई व्यक्ति 1 व्रत अथवा 12 व्रत धारण करता है तब वह श्रावक-श्राविका बनकर जिनशासन से जुड़ता है। जिनशासन से जुड़ना ही जिनशासन की रक्षा है।
खाली डिब्बा में रतन, जब रख दिया कीमत बढ़ी।
देह तेरी वो की वो है, व्रतों से ऊँची चढ़ी।
श्रद्धापूर्वक शासन से जुड़कर, जिनशासन में पा स्थान।
आज्ञा प्रण और प्राण।
जैनत्व सुरक्षा संघ का सदप्रयास 🙏🏻
जीवन में फैले श्रावक के 12 व्रतों की सुवास
श्रावकपना Book को भरेंगे
हर जगह में शासन की प्रभावना करेंगे
हर घर में भगवान के श्रावक – श्राविका बनाएंगे 🙏




















