कमला का जैन किचन

Project Head: – Puja Porwal (Surat) – 9725241779

एक श्राविका का किचन ऐसा हो
कमला का जैन किचन जैसा हो

         👩‍🍳 कमला का जैन किचन 👩‍🍳

साधना सिर्फ धार्मिक क्रियाओं से नहीं होती है बल्कि जीवों की यतना, विवेकपूर्ण कार्य से होती है। 🛐

यतनामय जीवन ही एक सच्चे श्राविका की पहचान है ।
🕊 जीवों की रक्षा के लिए,
⚪ JSS Team प्रस्तुत करता है — “कमला का जैन किचन सेट” ⚪

जिसमें शामिल हैं: 👇🏻👇🏻

1️⃣ गैस ढकने का कपड़ा
2️⃣ गैस व बेसिन के लिए पूंजनी
3️⃣ स्पेचुला (खाना साफ़ करने हेतु)
4️⃣ रिंग (उबाल से रक्षा हेतु)
5️⃣ लोन के कपड़े से पानी छन्नी
6️⃣ गर्म बर्तनों को ढकने का ढक्कन
7️⃣ रोटी मेट
8️⃣ छोटी झाड़ू (सावधानीपूर्वक सफ़ाई हेतु)

✨ आइए, एक छोटे प्रयास से अपने किचन को बनाएं अहिंसामय और धार्मिक साधना का केंद्र।
श्राविका का धर्म वहीं से शुरू होता है जहाँ जीवों की रक्षा होती है।

Leave a Comment

Shopping Cart